Last modified on 28 सितम्बर 2009, at 20:15

वर्षा राग-1 / उदय प्रकाश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:15, 28 सितम्बर 2009 का अवतरण ("वर्षा राग-1 / उदय प्रकाश" सुरक्षित कर दिया [edit=sysop:move=sysop])

बरसे मेघ भरी दोपहर, क्षण भर बूंदें आईं
उमस मिटी धरती की साँसे भीतर तक ठंडाईं
आँखें खोलें बीज उमग कर गगन निहारें
क्या बद्दल तक जा पाएंगे पात हमारे?