Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:00

जीता जीवन-हारी मौत / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:00, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("जीता जीवन-हारी मौत / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

अब एक हो गया है
बूँदों में बिखरा हुआ भारत

बल का सागर
अब प्रबल हो गया है

खुल गई हैं तहें
खुलती जा रही हैं राहें
एक-के-बाद एक;
जय का ज्वार
आ गया है पानी में

मौत की आ गई है मौत
जीवन का साथ दे रहा है शौर्य
जीता जीवन
हारी मौत

रचनाकाल: १८-०९-१९६५