भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता-2 / चंद्र रेखा ढडवाल
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:08, 30 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> '''पिता (दो)''' …)
पिता (दो)
पिता मैंने कल्पना की तरलता में
पले/बढ़े ये स्वप्न नहीं देखे
मैंने तो मध्याह्न में
कागज़ की पुड़िया में लिपटी
गेहूँ की साबुत रोटी पर
सालन भी नहीं ढूँढा
सफ़ेद उजले कपड़ों की कतारों
और हँसते खेलते स्वस्थ बच्चों में
फ़र्क़ महसूस नहीं किया.