भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभ्रकी धूप / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
Lina niaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:42, 24 जून 2007 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यह धूप बताशे के रंग की

यह दमक आतशी दर्पण की

कई दिनों में आज खिल आई है

यह आभा दिनकर के तन की


फिर चमक उठा गगन सारा

फिर गमक उठा है वन सारा

फिर पक्षी-कलरव गूँज उठा

कुसुमित हो उठा जीवन सारा


यह धूप कपूरी, क्या कहना

यह रंग कसूरी, क्या कहना

अक्षत-सा छींट रही मन में

उल्लास-माधुरी क्या कहना


फिर संदली धूल उड़े हलकी

फिर जल में कंचन की झलकी

फिर अपनी बाँकी चितवन से

मुझे लुभाए यह लड़की