भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मास्टर साहब / हरे प्रकाश उपाध्याय

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:21, 18 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरे प्रकाश उपाध्याय |संग्रह=खिलाड़ी दोस्त और अ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


1 मास्टर साहब
हमारी पीठ पर आपके शब्दों का बोझ
 दिमाग में बैठ गयीं पढ़ाइयाँ
हमारी हथेलियों पर
 आपकी छड़ियों के निशान
न जाने कब तक रहेंगे
मिटेंगे तो न जाने कैसे दाग़ छोड़ेंगे
 रह -रहकर मन में उठ रहे हैं सवाल
हमें जो बनना था- अपने लिये बनना था
पर बार-बार हमें फटकारना
धोबी के पाट पर कपड़ों -सा फींचना-धोना
हम जान नहीं सके
अपने लिये बार-बार
आपका परेशान होना

 मास्टर साहब!
 हमारी कापियों में
भरी हैं आपकी हिदायतें
आपके हस्ताक्षर सहित
 दिन, महीना, बर्ष साफ़-साफ़ लिखा है
 आप जैसे दिल पर उगे हैं
नहीं मिटेंगे इस जनम में
काँपियाँ तो किसी दिन बस्ते से निकाली जाएँगी
और बिक जाएँगी बनिये की दुकान पर
पर आपके हस्ताक्षरों पर बैठकर
किराने का सामान

रसोई-रसोई पहुँचेगा
हिदायतें भर बाज़ार घूमेंगी
इस सड़क से उस सड़क
क्लास रूप में तेज बोली आपकी बातें
हवा में घुली हैं मास्टर साहब
जिसका अनुभव हमारे फेफड़े हर साँस में करते हैं
और करेंगे।
दीया बुझने तक।