भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खोज / शिवदयाल

Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:29, 18 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवदयाल |संग्रह= }} <poem> उन्होंने बनाई मशीनें मशी…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



उन्होंने बनाई मशीनें

मशीनों ने बनाए सामान

और सामान

आदमी बनाने लगे

-कुछ कृत्रिम आदमी

कुछ हल्के आदमी


कवियों ने इन आदमियों पर

लिखीं कविताएँ

कलाकारों ने कलाकृतियाँ बनाईं

दार्शनिकों ने सिद्धान्त-निरूपण किए


असल आदमी कहाँ रह गया

जिसमें स्वाभाविकता थी

जिसमें कुछ वजन था

जो बिना दिखावे के

देने का धर्म निभाता था

जैसे कि सूरज, वृक्ष और नदियाँ

जिसकी आत्मा

विश्वप्रकृति के साथ थी एकाकार...

कहाँ रह गया?


हम सबको

सभ्यता की इस महानतम खोज में

जुट जाना चाहिए

-बिना दिखावे के


लेकिन इस अभियान में वही जुटे

जो दोनों तरह के आदमियों के बीच

फर्क कर सके,

भले ही वह

कवि-कलाकार-दार्शनिक न हो

वह चाहे कुछ

बनावटी और हल्का ही हो

लेकिन मौलिकता और आडम्बर के बीच

बखूबी भेद कर सके!

(रवीन्द्रनाथ को पढ़ते हुए...)