भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नशा प्यार का आज टूटे तो टूटे / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 25 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नशा प्यार का आज टूटे तो टूटे
ये खँडहर है, अब कोई लूटे तो लूटे

इसी राह से ज़िन्दगी जा चुकी है
लकीरों पे दुनिया जो टूटे तो टूटे

भरा गम ही गम प्यार की बाँसुरी में
कभी सुर खुशी का भी फूटे तो फूटे

शराब आख़िरी घूँट तक पी चुके हम
ये प्याला जो हाथों से छूटे तो छूटे

गुलाब! आपके प्यार की बेल है यह
जँचे उनकी आँखों में बूटे, तो बूटे