भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यों तो रंगों की वो दुनिया ही छोड़ ही हमने / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यों तो रंगों की वो दुनिया ही छोड़ ही हमने
चोट एक प्यार की ताज़ा ही छोड़ ही हमने

सिर्फ आँचल के पकड़ लेने से नाराज़ थे आप!
अब तो ख़ुश हैं कि ये दुनिया ही छोड़ ही हमने

आप क्यों देखके आईना मुँह फिरा बैठे!
लीजिये, आपकी चरचा ही छोड़ ही हमने

क्या हुआ फूल जो होठों से चुन लिए दो-चार
और ख़ुशबू तेरी ताज़ा ही छोड़ दी हमने

पूछा उनसे जो किसीने कभी, 'कैसे हैं गुलाब?'
हँसके बोले कि वो बगिया ही छोड़ ही हमने