भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बटखरे / एम० के० मधु
Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:36, 7 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एम० के० मधु |संग्रह=बुतों के शहर में }} <poem> एक धरती, …)
एक धरती, एक आकाश
हम साथ-साथ
एक दूसरे को
तराजू के पलड़े पर तौलते हुए
बिस्तर पर करवट बदलती ज़िन्दगियां
बटखरों की तरह
बंटे खानों में सजा कर
रख दी गई हों
नेपथ्य में
कभी न दिखाई जाने वाली
नुमाइश की तरह।