भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब अपनी तुलना करता हूँ मैं कवि तुलसीदास से / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:05, 26 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=चंदन की कलम शहद में डुबो-…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मानस-चतुश्शती की सन्निधि में  
 
जब अपनी तुलना करता हूँ मैं कवि तुलसीदास से
लगता है कुछ दूर नहीं हूँ उनके काव्य-विकास से 
. . .
किन्तु एक अंतर छोटा-सा जब आता है ध्यान में  
तुलसी और स्वयं में पाता हूँ कितना व्यवधान मैं

एक बार ही उपालम्भमय सुन पत्नी की झिड़कियाँ
कवि ने सब कुछ छोड़, गेरुआ और कमंडल धर लिया
और यहाँ प्रतिनिमिष बिंधा भी प्रिया-व्यंग्य-विष-बाण में  
अस्थि-चरम से लिपटा हूँ मैं जूँ न रेंगती कान में