भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ कभी नहीं मरती / सुरेश यादव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


माँ उठती है - मुंह अंधेरे

इस घर की तब -
'सुबह' उठती है

माँ जब कभी थकती है

इस घर की

शाम ढलती है

पीस कर खुद को

हाथ की चक्की में

आटा बटोरती

हँस-हँस कर - माँ

हमने देखा है

जोर जोर से चलाती है मथानी

खुद को मथती है - माँ

और

माथे की झुर्रियों में उलझे हुए

सवालों को सुलझा लेती है

माखन की तरह

उतार लेती है - घर भर के लिए

माँ - मरने के बाद भी

कभी नहीं मरती है

घर को जिसने बनाया एक मन्दिर

पूजा की थाली का घी

कभी वह

आरती के दिए की बाती बनकर जलती है

घर के आँगन में

हर सुबह

हरसिंगार के फूलों -सी झरती है

माँ कभी नहीं मरती है।