भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाइकु नवगीत / जगदीश व्योम
Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:20, 15 अप्रैल 2010 का अवतरण
छिड़ता युद्ध
बिखरता त्रासद
इंसां रोता है
जन संशय
त्रासदी ओढ़कर
आगे आया है
महानाश का
विकट राग फिर
युग ने गाया है
पल में नाश
सृजन सदियों का
ऐसे होता है
बाट जोहती
थकित मनुजता
ले टूटी कश्ती
भय की छाया
व्यथित विकलता
औ फाकामस्ती
दंभ जनित
कंकाल सृजन के
कोई ढोता है
उठो मनुज
रोकनी पड़ेगी, ये
पागल आंधी
आज उगाने होंगे
घर घर में
युग के गांधी
मिलता व्योम
विरासत में, युग
जैसा बोता है