भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अरुणकांत जोगी भिखारी तुम हो कौन / काजी नज़रुल इस्लाम

Kavita Kosh से
Prempoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:09, 18 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> अरुणकांत जोगी भिखारी तुम हो कौन नीरव हास्य लिए तुम द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अरुणकांत जोगी भिखारी तुम हो कौन
नीरव हास्य लिए तुम द्वार पर आये
प्रखर तेज तव न जाए निहारी
रास-विलासिनी मई आहिरिणी
तव श्यामल-किशोर-रूप ही पहचानूं
आज अम्बर में ये कैसा ज्योति पुंज है पसरा
हे गिरिजापति गिरिधारी तुम हो कहाँ

अम्बर-अम्बर महिमा तव छाया
हे!ब्रजेश भैरव ! मैं ब्रजबाला
हे! शिव सुन्दर व्याघ्र-चर्म धारी
धर नटवर वेश पहनो नीपमाला

नव मेघ चन्दन से छुपा लो अंग ज्योति
प्रिय बन दर्शन दो हे! त्रिभुवन पति
मैं नहीं हूँ पार्वती , मैं श्रीमती
विष तज कर बनो बांसुरी धारी