भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मादाम / साहिर लुधियानवी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:52, 16 अगस्त 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साहिर लुधियानवी }} आप बेवजह परेशान-सी क्यों हैं मादाम? ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप बेवजह परेशान-सी क्यों हैं मादाम?

लोग कहते हैं तो फिर ठीक ही कहते होँगे

मेरे एहबाब ने तहज़ीब न सीखी होगी

मेरे महौल में इन्सान न रहते होँगे


नूर-ए-सरमाया से है रू-ए-तमद्दुन की जिला

हम जहाँ हैं वहाँ तहज़ीब नहीं पल सकती

मुफ़लिसी हिस्स-ए-लताफ़त को मिटा देती है

भूख आदाब के साँचे में नहीं ढल सकती


लोग कहते हैं तो, लोगों पे ताज्जुब कैसा

सच तो कहते हैं कि, नादारों की इज़्ज़त कैसी

लोग कहते हैं - मगर आप अभी तक चुप हैं

आप भी कहिये ग़रीबो में शराफ़त कैसी


नेक मादाम! बहुत जल्द वो दौर आयेगा

जब हमें ज़िस्त के अदवार परखने होंगे

अपनी ज़िल्लत की क़सम, आपकी अज़मत की क़सम

हमको ताज़ीम के मे'आर परखने होंगे


हमने हर दौर में तज़लील सही है लेकिन

हमने हर दौर के चेहरे को ज़िआ बक़्शी है

हमने हर दौर में मेहनत के सितम झेले हैं

हमने हर दौर के हाथों को हिना बक़्शी है


लेकिन इन तल्ख मुबाहिस से भला क्या हासिल?

लोग कहते हैं तो फिर ठीक ही कहते होँगे

मेरे एहबाब ने तहज़ीब न सीखी होगी

मेरे महौल में इन्सान न रहते होँगे