भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साल पुराने / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साल पुराने जा रे जा
कपडे़ नये पहनकर आ।

झगड़ा-कुट्टी, माथा फुट्टी,
नये साल में सबकी छुट्टी,
रोनी-धोनी दूर भगा।
हँसी-हँसी फि‍र वापस ला।

वैर की बातें, झूठ की बातें,
टूट की बातें, फूट की बातें,
अब न हमको याद दि‍ला।
हँसी-खुशी फि‍र मेल मि‍ला।

साल पुराने जा रे जा।
कपडे़ नये पहनकर आ।