भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाथी जानता था / नवनीत पाण्डे
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:05, 4 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>हाथी की ओर बढ़ रही थी चींटी हाथी जानता था हाथी पर चढ़ रही थी चींट…)
हाथी की ओर बढ़ रही थी चींटी
हाथी जानता था
हाथी पर चढ़ रही थी चींटी
हाथी जानता था
हाथी पर घूम रही थी चींटी
हाथी जानता था
हाथी को चूम रही थी चींटी
हाथी जानता था
हाथी को डांटेगी चींटी
हाथी जानता था
हाथी को काटेगी चींटी
हाथी जानता था
उसने मित्रों को बुलाया
नुस्ख़ा अपनाया
कुछ करना था
कहानी का अंत बदलना था???