भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्यों कभी / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्याक रे वह
जो कभी लू है
कभी बर्फ़ानी
आँधी कभी
शीतल कभी समीर—
हवा का कुछ नहीं
               अपना

मौसम हो कर वह
जैसे छूटी है मुझ को
मुझ में हो कर
       क्यों कभी
मौसम नहीं होती वह ?

4 जून, 2009