Last modified on 18 मई 2012, at 22:13

सोन-मछली / अज्ञेय

हम निहारते
रूप काँच के पीछे
हाँप रही है, मछली ।

रूप तृषा भी
(और काँच के पीछे)
हे जिजीविषा ।