भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँचा:KKPoemOfTheWeek

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
Lotus-48x48.png
नदी के दो किनारे
योगदानकर्ता: मृदुल कीर्ति
दो शरीर 
परस्पर सलग
परस्पर विलग
आत्मीय आदान-प्रदान का सेतु बंध,
था ही नहीं ।
आकर्षण विकर्षण का प्रतिबिम्ब ,
था ही नहीं ।
परस्पर प्रति,सहज समर्पण, स्नेहानुबंध 
था ही नहीं ।
नितांत असम्पृक्त एकाकी होकर भी ।
हम निरंतर इस तरह साथ हैं,
जैसे धरती पर छाया आकाश ,
विराट नदी के दो अदृश्य किनारे,
परस्पर सलग ,
परस्पर विलग ।