भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मसूरी / पवन कुमार
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:00, 26 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन कुमार }} {{KKCatNazm}} <poem> मसूरी एक निहा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मसूरी
एक निहायत
खूबसूरत दोशीजा
जिसके माथे
पर सूरज की लाल
बिन्दी है,
तो तमाम तराशे हुए कुहसार
उसके
अल्हड़पन के गवाह हैं।
मसूरी!
जब सुबह चांदी के वरक से
ढके बादलों की
चूनर ओढ़ती है
तो
और भी खूबसूरत हो जाती हे
कैम्पटी फॉल के नग्मात
के साथ
शाम...
वाह क्या नक़्शबंदी है।
ऐसा लगता है कि
मसूरी ने
अपने जज़्बात ‘फॉल’ के
आब में घोले हैं।
मोती से बिखर जाते हैं
जब बरसात होती है
जी चाहता है
इस मीठी-मासूम
बरसात में
ता उम्र भीगते रहें।