भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंधेरों के दरख़्त / रति सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

परछाइयों के बीज़

कुछ इस तरह बिख़र गए

पिछवाड़े


कि खड़े हो गए रातो-रात

अंधेरों के दरख़्त

फूल खिले फिर फल

टपक पड़े बीज़ फट


दरख़्तों से उगे पहाड़

पहाड़ों से परछाइयाँ

पौ फटनी थी कि

छा गया अंधेरा पूरी तरह।