भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर की लोच / गुलाब सिंह
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:30, 6 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
घर की लोच रहा हूँ।
बापू की ऐनक को
माँ के गहने बेच रहा हूँ।
रखने लगी बहन सिरहाने
छिपकर छोटा शीशा,
भाई को खलते, खूँटी से
लटके गांधी ईसा,
छिड़ी बहस में
मैं, इसका उसका
संकोच रहा हूँ।
तीस वसन्तों की तेरहवीं
हुआ तुम्हारा चेहरा
नख-सिख लगता-
खालीपन के हाथों लिखा ककहरा,
एक जनम से
जिसको शिशु-सा
मैं लिख-पोंछ रहा हूँ
घर की लोच रहा हूँ।