भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारे वरद-हस्त / कविता वाचक्नवी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:17, 16 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} मेरे पिता ! एक दिन झुलस गए थे त...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे पिता !

एक दिन

झुलस गए थे तुम्हारे वरद-हस्त,

पिघल गई बोटी-बोटी उँगलियों की।

देखी थी छटपटाहट

सुने थे आर्त्तनाद,

फिर देखा चितकबरे फूलों का खिलना,

साथ-साथ

तुम्हें धधकते

किसी अनजान ज्वाल में

झुलसते

मुरझाते,

नहीं समझी

बुझे घावों में

झुलसता

तुम्हारा अन्तर्मन


आज लगा...

बुझी आग भी

सुलगती

सुलगती है

सुलगती रहती है।