भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जच्चा मेरी भोली / खड़ी बोली

Kavita Kosh से
Rameshwarkamboj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:55, 3 दिसम्बर 2007 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जच्चा मेरी भोली –भाली री

के जच्चा मेरी लड़णा ना जाणै री

सास-नणद की चुटिया फाड़ै

आई गई का लहँगा री

के जच्चा मेरी लड़णा ना जाणै री

ससुर –जेठ की मूछैं फाड़ै

आए- गए का खेस उतारै

के जच्चा मेरी लड़णा ना जाणै री

जच्चा मेरी भोली –भाली री
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

मैं याणी-स्याणी मेरा घर न लुटा दियो

मैं याणी-स्याणी मेरा घर न लुटा दियो ।

सासू की जगह मेरी अम्मा को बुला दियो

मैं याणी-स्याणी मेरा घर न लुटा दियो

सासू का नेग मेरी अम्मा को दिला दियो

बक्से चाबी मेरी चोटी मैं बाँध दियो

मैं याणी-स्याणी मेरा घर न लुटा दियो ।

ननद की जगह मेरी बहना को बुला दियो

ननदण का नेग मेरी बहना को दिला दियो

मैं याणी-स्याणी मेरा घर न लुटा दियो ।