भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हें / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 9 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केद...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज




सिन्धु की सीमांत गहरी

साँस लेती नीलिमा को

हेमहासी तप्तश्वासी सूर्य का आलोक जैसे

प्रेम-पालित पुष्प-पूरित आकुलित उर से लगाए

और तन्मय हो

सुरंगों की तरंगों में झुलाए

मैं तुम्हें वैसे तुम्हारी पूर्णिमा के साथ पाऊँ

और वैसे ही विवसना वासना की पूर्णिमा में

आम बौरों से सुगन्धित आकुलित उर से लगाऊँ

रूप की, रस की, सुरंगों की तरंगों में झुलाऊँ ।