भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खोई हुई वस्तुएँ / रोसारियो त्रोंकोसो

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:05, 4 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोसारियो त्रोंकोसो |अनुवादक=पूज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे दूर दूर से आए हुए चुम्बन वह अनपेक्षित अँगूठी में बारिश की बून्दों का हीरा
वह रेइयस<ref>स्पेन में छह जनवरी को मनाया जाने वाला एक महत्त्वपूर्ण उत्सव है रेइयस। कहा जाता है कि थ्री वाइज़ मैन इसी दिन मदर मेरी के लिए तोहफ़ा लाये थे। अतः इसे “तोहफ़े का त्यौहार” की तरह सभी अपनों को, ख़ास तौर पर बच्चों को, तोहफ़ा देकर मनाया जाता है।</ref> का दिन
वह मेरे लिए लाया हुआ गुलदस्ता

वह निष्कपट सूत्र
जो मुझे बाँधता था तेरे तन से

वह तुझे सम्पूर्ण रूप से चाहना
वे छोटी-छोटी खुशियाँ
हमेशा तुझे वहीँ पाना
जहाँ ज़िन्दगी की और
समय पर लौटने का
क़ायदा तलाशा
ये सभी कविताएँ तेरी ही बात करती हैं।

मूल स्पानी भाषा से पूजा अनिल द्वारा अनुदित

शब्दार्थ
<references/>