भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे जगाओ / जोवान्नी राबोनी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:53, 3 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जोवान्नी राबोनी |अनुवादक=अनिल जन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जगाओ, मुझे जगाओ
हो सकता है मैं अब भी
सो रहा हूँ
बुढ़ापे में देख रहा हूँ सपने
मेरी मदद करो
अश्लील अन्धेरे पर पड़ा
झूठ साफ़ करो
अचानक एक हाथ आएगा
छुएगा मेरे जमे हुए बदन को
और मैं पहचान जाऊँगा
कि मैंने ही उसे बुलाया था
और फिर
मैं गुज़र जाऊँगा
अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय