भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या तुमने भी सुना / मोहन राणा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:34, 28 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन राणा |संग्रह=पत्थर हो जाएगी नदीं / मोहन राणा }} चलत...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलती रही सारी रात

तुम्हारी बेचैनी लिज़बन की गीली सड़कों पर

रिमझिम के साथ

मूक कराह कि

जिसे सुन जाग उठा बहुत सबेरे,

कोई चिड़िया बोलती झुटपुटे में

जैसे वह भी जाग पड़ी कुछ सुनकर

सोई नहीं सारी रात कुछ देखकर बंद आँखों से !

चलती रही तुम्हारी बेचैनी

मेरे भीतर

टूटती आवाज़ समुंदर के सीत्कार में

उमड़ती लहरों के बीच,

चादर के तहों में करवट बदलते

क्या तुमने भी सुना उस चिड़िया को


6.4.2002 सज़िम्ब्रा, पुर्तगाल