भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा ईश्वर / लीलाधर जगूड़ी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:59, 16 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{ |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी }} मेरा ईश्वर मुझसे नाराज़ है क्योंकि मैंन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{{ |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी }}

मेरा ईश्वर मुझसे नाराज़ है

क्योंकि मैंने दुखी न रहने की ठान ली


मेरे देवता नाराज़ हैं

क्योंकि जो ज़रूरी नहीं है

मैंने त्यागने की कसम खा ली है


न दुखी रहने का कारोबार करना है

न सुखी रहने का व्यसन

मेरी परेशानियां और मेरे दुख ही

ईश्वर का आधार क्यों हों ?


पर सुख भी तो कोई नहीं है मेरे पास

सिवा इसके कि दुखी न रहने की ठान ली है ।