भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तुम्हें प्यार न करता / अदोनिस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: अदोनिस  » मैं तुम्हें प्यार न करता
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मैं तुम्हें प्यार न करता अगर एक बार नफ़रत न की होती तुमसे
एक, बहुसंख्यक है उसके बदन में

आह, कितना गहरा है प्यार अपनी नफ़रत में
आह, कितनी गहरी है नफ़रत अपने प्यार में

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल