भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यंत्रों के जंगल में / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:23, 6 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यंत्रों के जंगल में
जिस्मों का मेला है
आदमी अकेला है

चूहों की
भगदड़ में
स्वप्न गिरे हुए चूर
समझौतों
से डरकर
भागे आदर्श दूर

खाई की ओर चला
भेड़ों का रेला है

शोर बहा
गली सड़क
मन की आवाज घुली
यंत्रों से
तार जुड़े
रिश्तों की गाँठ खुली

सुंदर तन है सोना
सीरत अब धेला है

मुट्ठी भर
तरु सोचें
गया नील गगन कहाँ?
बढ़ता वन
ले लेगा
इनकी भी जान यहाँ

व्याकुल है मन पंछी
विरहा की बेला है