भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ईश्वर का साथ हमारे साथ / बॉब डिलन / अनिल एकलव्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:06, 5 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बॉब डिलन |अनुवादक=अनिल एकलव्य |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा नाम, अरे, कुछ नहीं है मेरी उम्र का अर्थ और भी कम मैं जिस देश से आया हूँ उसको सब कहते हैं मिडवेस्ट मुझको वहाँ यह पढ़ाया और सिखाया गया कानून की राह पर चलना और यह कि जिस देश में मैं रहता हूँ ईश्वर का साथ उसके साथ है ।

अरे भाई ! इतिहास की किताबें बताती हैं और इतना बढ़िया बताती हैं घुड़सवारों ने धावा बोला और इण्डियंस कट गए घुड़सवारों ने धावा बोला और इण्डियंस मर गए अरे, देश तब जवान था और ईश्वर का साथ उसके साथ था ।

अरे स्पेनी-अमरीकन युद्ध का भी अपना समय था और गृह-युद्ध को भी जल्दी ही पीछे को छोड़ दिया गया और नायकों के नामों को भी मुझको रटवाया गया उनके हाथ ज्यों बन्दूकें थीं, वैसे ही ईश्वर का साथ उनके साथ था ।

अरे, प्रथम विश्व-युद्ध का भी, यारों ! समय आया और चला गया लड़ाई का कारण लेकिन मेरे पल्ले कभी नहीं पड़ा । पर मैंने उसे मानना सीख लिया और मानना भी गर्व के साथ क्योंकि अपन मरों को नहीं गिनते जब ईश्वर का साथ अपने साथ हो ।

जब दूसरा विश्व-युद्ध भी अपने अनजाम को पा गया हमने जर्मनों को माफ़ कर दिया और अपना दोस्त बना लिया चाहे साठ लाख की उन्होंने हत्याएँ की हों उनको भट्टियों में झुलसाकर । अब जर्मनों के लिए भी ईश्वर का साथ उनके साथ था ।

मैंने रूसियों से घृणा करना सीख लिया अपनी पूरी ज़िन्दगी के लिए अगर एक और युद्ध होता है हमें उनसे लड़ना ही होगा उनसे घृणा करनी होगी और डरना होगा भागना होगा और छिपना होगा और यह सब बहादुरी से मानना होगा ईश्वर का साथ अपने साथ रख कर ।

पर अब हमारे पास हथियार हैं जो रासायनिक रेत से बने हैं अगर उन्हें पड़ता है किसी पर दाग़ना तो दागग़ तो हमें पड़ेगा ही एक बटन का दबाना और एक धमाका पूरी दुनिया में और तुम सवाल कभी नहीं पूछोगे जब ईश्वर का साथ तुम्हारे साथ हो ।

अनेक अन्धेरी घड़ियों में मैंने इस बारे में सोच के देखा है कि ईसा मसीह के साथ विश्वासघात एक चुम्बन के साथ हुआ था पर मैं तुम्हारे लिए नहीं सोच सकता तुम्हें ख़ुद ही तय करना होगा कि क्या जूडस इस्कैरियट के भी साथ ईश्वर का साथ था ।

तो अब जब मैं तुम्हें छोड़ रहा हूँ मैं ऊब और उकता चुका हूँ जिस सम्भ्रम में मैं फँसा हूँ कोई ज़बान जो है बता नहीं सकती शब्दों से मेरा सिर भरा है और नीचे फ़र्श पर भी वो गिरे हैं अगर ईश्वर का साथ हमारे साथ है तो वो अगले युद्ध को रोक देगा ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल एकलव्य