भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुबह की तस्वीरें-1 / अजित कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:12, 14 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार }} :: स...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह चिड़ियों के मधुर स्वर गूँजते हैं।

और पंडित जी नहा-धोकर,

बड़े ही मग्न होकर

लगा आसन, भागवत-गीता उठाकर

पाठ करते ,कृष्ण-राधा की कथा गाते हुए

अति भक्ति-विहल जान पड़ते,

और अपनी तान पर, लय पर

स्वयं ही ऊंघते हैं।


देवता आकाश के

यह देखकर अभिमान से भरते

कि धरती के मनुज उनको अभी तक पूजते हैं,

किन्तु बेचारे नहीं यह जान पाते-

आज का इंसान ख़ुद को पूजता है,

और जो सच्चे पुजारी

देवताओं के, प्रकृति के--

बच गये हैं:

वे वही हैं जो

बड़े तड़के मधुर पावन स्वरों में,

वनों में, पथ में, जगत भर में

विहग-दल कूजते हैं ।


सुबह चिड़ियों के मधुर स्वर गूँजते है।