भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो लौटना तुम्हें है / राहुल शिवाय
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:38, 18 फ़रवरी 2020 का अवतरण (Rahul Shivay ने जाने कब तक प्रेम पिपाशा / राहुल शिवाय पृष्ठ जो लौटना तुम्हें है / राहुल शिवाय पर स्थाना...)
जाने कब तक प्रेम-पिपाशा
तुझको याद रहेगी करती ।
कहीं सजल नयनों से मेरे
दृश्य न ये धुँधले हो जाएँ,
आती होगी प्रिया कहीं ये
ख्वाब न सब मेरे खो जाएँ।
सोच इसे आँसू की बूँदें
नयनों में हैं नहीं उतरती।
जाने कब तक प्रेम-पिपाशा
तुझको याद रहेगी करती।
चिर-पीड़ा से व्याकुल यह मन
सूखी आहों के गीले घन,
जीवन के एकाकीपन में
कभी न हो मेरा मन उन्मन।
इस कारण प्रेमिल सुधियाँ नित
अंतर्मन की पीड़ा हरती।
जाने कब तक प्रेम-पिपाशा
तुझको याद रहेगी करती ।
अमृत-घट की चाह में मैंने
कालकूट का विष है पाया,
प्रेम-दिवस की संध्या में भी
प्रीत-पंथ पर दीप जलाया।
खुद को कहता, प्रेम-कथा में
विरह-अवधि नव रँग है भरती।
जाने कब तक प्रेम-पिपाशा
तुझको याद रहेगी करती।