भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुख-साज / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:52, 14 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता भट्ट |अनुवादक= |संग्रह= आज ये...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पक्षियों के पर रँगीले
रेशम की बन्धन सजीले
हरीतिमा डाली निराली
नव किसलय, अमृत प्याली
रोक लेंगे क्या ये सब मुझे?
स्वप्नों की बारातें प्यारी
स्मृतियों की सौगातें न्यारी
नीलगिरि की बहती धारा
और भोर का उगता तारा
रोक लेंगे क्या ये सब मुझे?
पर्वतों के श्वेत सोते
प्राची मस्तक उषा अरुण होते
अश्रुओं की प्यारी करुणा
और ये सारी मृगतृष्णा
रोक लेंगे क्या ये सब मुझे?
अभी बीते क्षण में
और मृदाकण में
जगी थी एक स्फूर्ति
सजी थी एक मूर्ति
फिर यह आलस्य कैसा
मुझे तो चले जाना है
कहीं दूर… अति दूर…
ये सब असीम भौतिक सुख-साज
रोक लेंगे क्या ये सब मुझे?