भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे मालूम है / मोना गुलाटी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 30 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोना गुलाटी |अनुवादक= |संग्रह= सोच...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काग़ज़ का टुकड़ा हो, फूल की पत्ती हो, हो घास का
तिनका :
ढेर सारी संवेदनाएँ तुमने सँजोई हैं
इनमें विगलित हो :
मन्द-मन्द मुस्कान-सी !

चाँद की शुभ्र चमक
ओढ़ ली है तुमने
अपने चेहरे पर :
इस दीप्त प्रकाश को समेट
समेट
मुग्ध हो मौन हो गया है कलरव :

नीरव निस्तब्धता के इस गुँजन को भी
तुमने अपनी मुठ्ठी में कसकर बाँध लिया है :
अँजुरी
बाँधे-बाँधे बीत
रहे हैं वर्ष - दर - वर्ष : शताब्दियाँ
दीमकों का ढेर हो गई हैं : काल के दग्ध-चक्र
को अब दो भी बेधने; नदी, आकाश व नक्षत्रों
में कहीं मुझे भी दो सिमटने;
मिटने !

मुझे मौन के मौन में
पैठना है और कभी
कभी हवा के उन्मत स्पर्श से
उठी तरंग-सा
छूना है
धरती की उठान को; तुम तक इतना ही
स्पर्श :
ऐसा भी हो :
और न भी
हो : मुझे
दरकने या रीतने से मिटना पसन्द है :

मुझे मालूम है
न होना; होने से बड़ी ताक़त है!
हंसना मत :
यदि समझ भी जाओ
शब्दों की नीरवता में धँसे
मौन के इस अहम् को
क्योंकि यहीं से होकर जाता है
रास्ता रहस्यमय अज्ञात में
वायवीय होता हुआ !