भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज की रात मैं लिख सकता हूँ सबसे दुख भरी पंक्तियाँ / पाब्लो नेरूदा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:09, 7 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पाब्लो नेरूदा |अनुवादक=अनिल करमे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज की रात मैं लिख सकता हूँ
सबसे दुख भरी पंक्तियाँ,
लिख सकता हूँ
जैसे --
आज की रात टूटन भरी है
और दूरस्थ नीले तारों में कम्पन है ।
रात की हवा घूम रही है आकाश में
और गा रही है ।

आज की रात मैं लिख सकता हूँ
सबसे दुख भरी पंक्तियाँ,
मैंने उसे प्रेम किया था,
और कभी उसने भी मुझसे प्रेम किया था ।
आज की रात जैसी ही रातों में
मैंने उसे अपनी बाँहोँ में भरा था
मैंने उसे चूमा था बार-बार
इसी अथाह आकाश के नीचे ।
उसने भी कभी मुझसे किया था प्रेम
और मैंने भी उसे प्रेम किया था,
कैसे कोई उसकी शान्त, गहरी आँखों से
प्रेम न करता?

आज की रात मैं लिख सकता हूँ
सबसे दुख भरी पंक्तियाँ,
यह सोचकर कि
अब वह मेरे साथ नहीं है,
यह महसूस करके कि
मैंने उसे खो दिया है ।
इस गहरी रात को सुन कर,
जो कि उसकी अनुपस्थिति में
गहरा गई है और भी ज़्यादा,
और काव्यमयी शब्द गिरते हैं
आत्मा पर उसी तरह से
जैसे ओस की बूँदें गिरती हैं घास पर,
इस बात से क्या फ़र्क पड़ता है कि
मेरा प्यार उसे रोक नहीं पाया ।

आज की रात टूटन से भरी है
और वह मेरे साथ नहीं है ।
यह सब कुछ है,
दूर कोई गा रहा है,
बहुत दूर,
मेरी आत्मा सन्तुष्ट नहीं है
कि इसने उसे खो दिया है ।
मेरी दृष्टि खोजती है उसे
मानो उसके पास पहुँचना चाहती हो,
मेरी दिल उसकी राह तकता है,
और वह मेरे पास नहीं है ।

पुरानी रातों की तरह ही
इस रात की दूधिया रोशनी भी
चमका रही है इन्ही पेड़ों को
पर उस वक़्त के हम
वही नहीं हैं ।
मैं अब उसे प्रेम नहीं करता,
यह निश्चित है,
पर ओह !
मैंने उसे कैसे प्रेम किया था !

मेरी आवाज़ हवा के उस झौंके को
तलाशती है जो उसे सुनाई देगी ।
किसी और की होगी वह ।
वह किसी दूसरे की हो जाएगी,
जैसेकि मेरे चुम्बन थे पहले,
उसकी आवाज़,
उसका चमकता बदन,
उसकी अनन्त आँखें,
सब हो जाएँगे किसी और के ।

मैं अब उसे प्रेम नहीं करता,
इतना निश्चित है,
पर शायद मैं अब भी प्रेम करता हूँ उसे,
प्रेम भले ही कम समय की बात हो,
पर भूल पाना कितने लम्बे काल की बात है,
क्योंकि यद्यपि आज रात जैसी ही
रातों में मैंने किया था उसे
आलिंगनबद्ध,
मेरी आत्मा सन्तुष्ट नहीं हो पाई है
क्योंकि मैंने उसे खो दिया है,
तब भी यह आख़िरी दर्द है
जो वह मुझे दे सकती है
और यह आख़िरी कविता है
जो मैं लिख रहा हूँ उसके लिए ।