भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भाई का चेहरा-1 / एकांत श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:54, 21 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एकांत श्रीवास्तव |संग्रह= }} <Poem> एक धुंध के पार उभ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


एक धुंध के पार
उभरता है
भाई का चेहरा

हवा में, अग्नि में, जल में,
धरती में, आकाश में
शामिल होता हुआ भाई
देखता होगा आख़िरी बार मुझे पलटकर
अन्ण्त की चौखट के भीतर जाने से पहले

ओ भाई मेरे
मैं यहीं से करता हूँ विदा
यहीं से हिलाता हूँ हाथ
देखते-देखते
झुलस रहा होगा जंगल का एक हरा टुकड़ा
सत्ताईस शीशम के पेड़
झुलस रहे होंगे

एक धुंध के पार
उभरता है
भाई का चेहरा।