भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोहरे में / प्रयाग शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:12, 5 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |संग्रह=यह जो हरा है / प्रयाग शुक्ल }} कोहर...)
कोहरे को
भेदकर
लटका है चँद्रमा
किसी तरह ।
आ-जा रहे हैं लोग
जैसे हो छायाएँ--
झूल रहा फटा
हुआ पोस्टर--
(इबारत को पढ़े कौन ?)
चुप गीली पत्तियाँ ।
बसें सरकती हुईं ।
पटरी पर ठंड में
मूंगफली
बेच रहा
लड़का ।
ठिठुरन--
ठिठुरन एक ।
कोहरे में--
शहर एक और ।