भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माचिस की डिबिया / सरोज परमार
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:52, 28 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: सड़क पर पड़ी ख़ाली डिबिया माचिस की समेटे है अपने इर्द-गिर्द एक इत...)
सड़क पर पड़ी ख़ाली डिबिया माचिस की समेटे है अपने इर्द-गिर्द एक इतिहास
इसकी किसी तीली ने चूल्हा सुलगाया होगा छौंक की गंध घर-भर की भूख को चमकाया होगा किसी तीली से सुलगी होगी बीड़ी खनजी होगी हँसी बतियायी होंगी चिंताएँ कल की
एक तीली ने घासलेट के कुप्पे से सट कर पी लिया होगा अंधेरा कुछ तीलियाँ गिराने के एवज मेम खाया होगा तमाचा मुन्नी ने कुछ फुस्स हुई कुछ सील गई पड़ी-गली भरी बरसात में
कौन जाने किसी तीली ने पल्लू को छू कर तन्दूरी चिकन बनाया होगा किसी भरी पूरी लड़की को. </poem>