भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बारिश-2 / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
कुमार मुकुल (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 08:58, 1 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: भादो की ढलती इस साँझ लगातार हो रही है बारिश हल्की दीखती बमुश्किल उसकी ...)
भादो की ढलती इस साँझ
लगातार हो रही है बारिश
हल्की
दीखती बमुश्किल
उसकी आवाज़ सुनने को
धीमा करता हूं पंखा
पत्तों से, छतों से आ रही हैं
टपकती बड़ी बूंदों की
टप-चट-चुट की आवाज़ें
छुपे पक्षी निकल रहे हैं
अपने भारी-भीगते पंखों से
कौए भरते हाँफती उड़ान
उधर लौट रहा मैनाओं का झुंड
अपेक्षाकृत तेज़ी से
पंखों पर जम आती बूदों को
झटकारता।