भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो साँप / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:46, 3 अगस्त 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |संग्रह=ईश्वर एक लाठी है }} मेरे घ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मेरे घर में रहते थे दो ज़हरीले साँप

माँ ने इन्हें देखा था

उनके सिर पर उगी हुई थी बालों की कलगी

पिता ने उन्हें फुंफकारते हुए देखा था

सोते समय जब वे धरन पर लटके हुए दिखाई देते थे

पिता गोहार लगाकर बटोर लेते थे गाँव


लाठी-बल्लम-भाला लेकर आते थे गाँव वाले

लेकिन देखते-देखते गायब हो जाते थे साँप

हाथों में थमी रह जाती थीं लालटेनें-लाठियाँ


साँप छोड़ जाते रहे

दहशत के केंचुल


एक दिन संपेरे आए

बीन बजाकर निकाले दो साँप

सँपेरों ने कहा

इन ज़हरीले साँपों के बीच कैसे रहते थे आप लोग

ये सौ साल पुराने साँप हैं

काट लें तो न मांगे पानी

ये आदमी से भी ज़हरीले साँप हैं


पिता बहुत प्रसन्न हुए

चलो निकल तो आए साँप

पर माँ

अब भी चिल्ला उठती है

देखो-देखो

वे हैं साँप