भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कई बार इसका दामन / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:14, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ |संग्रह= }} Category:ग़ज़ल <poem>कई बार ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कई बार इसका दामन भर दिया हुस्ने-दो-आलम से
मगर दिल है कि उसकी खाना-वीरानी नहीं जाती

कई बार इसकी खातिर ज़र्रे-ज़र्रे का जिगर चीरा
मगर ये चश्मे-हैरां , जिसकी हैरानी नहीं जाती

नहीं जाती मताए-लालो-गौहर की गरांयाबी
मताए-ग़ैरतो-ईमां की अरज़ानी नहीं जाती

मेरी चश्मे-तन आसां को बसीरत मिल गयी जब से
बहुत जानी हुई सूरत भी पहचानी नहीं जाती

सरे-ख़ुसरव से नाज़े-कज़कुलाही छिन भी जाता है
कुलाहे-ख़ुसरवी से बू-ए-सुल्तानी नहीं जाती

ब-जुज़ दीवानगी वां और चारा ही कहो क्या है
जहां अक़्लो-खिरद की एक भी मानी नहीं जाती