भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल की मेरी बेक़रारी / ज़फ़र
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 6 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बहादुर शाह ज़फ़र |संग्रह= }} दिल की मेरी बेक़रारी मुझ स...)
दिल की मेरी बेक़रारी मुझ से कुछ पूछो नहीं
शब की मेरी आह-ओ-ज़ारी मुझ से कुछ पूछो नहीं
बार-ए-ग़म से मुझ पे रोज़-ए-हिज्र में इक इक घड़ी
क्या कहूँ है कैसी भारी मुझ से कुछ पूछो नहीं
मेरी सूरत ही से बस मालूम कर लो हम-दमो
तुम हक़ीक़त मेरी सारी मुझ से कुछ पूछो नहीं
शाम से ता-सुबह जो बिस्तर पे तुम बिन रात को
मैं ने की अख़्तर-शुमारी मुझ से कुछ पूछो नहीं
ऐ "ज़फ़र" जो हाल है मेरा करूँगा गर बयाँ
होगी उन की शर्म-सारी मुझ से कुछ पूछो नहीं