भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई तो पीके निकलेगा... / आसी ग़ाज़ीपुरी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:28, 20 जुलाई 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई तो पीके निकलेगा, उडे़गी कुछ तो बू मुँह से।

दरे-पीरेमुग़ाँ पर मैपरस्ती चलके बिस्तर हो॥


किसी के दरपै ‘आसी’ रात रो-रोके यह कहता था--

कि "आखि़र मैं तुम्हारा बन्दा हूँ, तुम बन्दापरवर हो"॥


            ****


तुम्हीं सच-सच बता दो कौन था शिरीं की सूरत में।

कि मुश्तेख़ाक की हसरत में कोई कोहकन क्यों हो॥



टुकडे़ होकर जो मिली, कोहकनो-मजनूँ को।

कहीं मेरी ही वो फूटी हुई तक़दीर न हो॥