भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आत्मचित्र-1 / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:22, 16 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=कवि का कोई घर नहीं होता ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक आत्मचित्र बनाना है मुझे
तुम्हारे लिए
देख लो तुम जिससे
अपने को कैसे एखता हूँ मैं।

सब से पहले आँखें
-आत्मचित्र, सच पूछो तो, आँखें ही होता है-
जिनसे दुनिया यह
मेरे चित्रों की हो जाती है
पर आँखें बनाऊँ कैसे?
खुली बनाऊंगा
तुम्हारा बिम्ब उनमें उभर आता है
-हर शै में तुम्हीं को खोजती हैं वे

बेहतर है आँखें मुंदी ही रखना
जो न कुछ भी देख पाएंगी
न उनमें ही दिखेगा कुछ।

स्वीकार होगा क्या तुम्हें
वह आत्मचित्र मेरा-
आँखें मेरी मुंद गई हों जिसमें
देखते-देखते तुम को।