भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगणित उडुगण-उज्ज्वल-अक्षर में व्योम भेजता संदेशा / प्रेम नारायण 'पंकिल'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:31, 1 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल' |संग्रह= }} Category:कविता <poem> अगण...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगणित उडुगण-उज्ज्वल-अक्षर में व्योम भेजता संदेशा।
मंथर मलयानिल कुछ कह जाता मिलन-निशा के सपने सा।
करता आमंत्रित अस्तंगत रवि राकापति सुषमाशाली।
मुख ले मृणाल कहता मराल कुछ मानस-सलिल-सुधा-पाली।
गम्भीर जलदगत चपल चंचला ने संदेश पठाया है।
चंचल समीर तन-नवल-चीर लहरा कुछ कहने आया है।
उर-पीर कहे किससे विकला बावरिया बरसाने वाली ।
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवन-वन के वनमाली ॥87॥