Last modified on 28 अगस्त 2009, at 20:03

कुछ बाल कविताएँ / देवी नांगरानी

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:03, 28 अगस्त 2009 का अवतरण

<KKCatBaalKavita}}


गुड़िया रानी, गुड़िया रानी,
तू क्यों भई उदास
बन संवर कर आज है जाना
तुझे पिया के पास


ऐ री बंदरिया मेरी
पूंछ कहाँ है तेरी
ढूँढ उसे यूँ बाहर भीतर
नींद उड़ी है मेरी


कौए काका
पास में आजा
मुन्ना खाए
रोटी आजा


बंदर राजा
पूंछ हिला जा
मुन्ना रोया आज बहुत है
आकर उसे हंसा जा



आया आया चंदामामा
जाने क्यों कर चोरी चोरी
नील गगन से धरती पर ये
सुनने ममता की अब लोरी


जीवन नैया
कर ले पार
है क्या जीवन
बहती धार
दुख सुख मन के
है आधार
सच का अपना
अलग निखार
ममता देवी
मेरा प्यार