भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बॉस को एलर्जी है / अवतार एनगिल
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:39, 12 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवतार एनगिल |संग्रह=मनखान आएगा /अवतार एनगिल }} <poem>...)
हमारे बॉस को
फूलों की गंध से
अलर्जीहै
हवा में बसे पराग कण
उन्हें ज़ुकाम करते हैं
इसीलिए वे
खुश्बू से डरते हैं
आपसे अनुरोध है कि
हुज़ूर की सेहत का
ख़्याल रखते हुए
विशेषतया----
सूरजमुझी
रजनीगंधा
और गुलाब का
बहिष्कार करें---
वे फूलों से डरते हैं
आप उनसे डरें ।