Last modified on 24 जून 2007, at 00:53

बदलाव / अनिल जनविजय

Lina niaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:53, 24 जून 2007 का अवतरण


जब तक मैं कहता रहा

जीवन की कथा उदास

उबासियाँ आप लेते रहे

बैठे रहे मेरे पास


पर ज्यों ही शुरू किया मैं ने

सत्ता का झूठा यश-गान

सिर-माथे पर मुझे बैठाकर

किया आप ने मेरा मान


(2004 में रचित)